दिल्ली. पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है लेकिन यूपी के बलरामपुर जिले में एसपी साहब के फरमान से पुलिसवाले परेशान हैं.
दरअसल एसपी साहब ने सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि वे अंग्रेजी सीखें. बस, इस एक फरमान से सारे पुलिसकर्मी सदमे में हैं. जिले के एसपी देवरंजन वर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों को आदेश दिया है कि वे अंग्रेजी सीखें. अगर पुलिस कर्मियों ने अंग्रेजी नहीं सीखी तो उनको न तो छुट्टी दी जाएगी और न ही अन्य सुविधाएं.
एसपी ने पुलिस कर्मियों से कहा है कि वे अंग्रेजी अखबार और ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी खरीदकर पढ़ें. इतना ही नहीं जिले के सभी पुलिस कर्मियों को हर रोज अंग्रेजी के पांच शब्द याद करने को कहा है. अब पुलिसवाले कह रहे हैं कि अपराधियों को पकड़ना आसान है लेकिन अंग्रेजी सीखना बहुत कठिन काम है.