हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्र सरकार (central government) ने 1 जनवरी से कपड़ा पर  5% से 12% जीएसटी बढ़ाने का एलान किया है। जीएसटी बढ़ाने के फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। कपड़े पर GST की दर बढ़ाने के विरोध में रिटेल कपड़ा व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया। कपड़ा व्यापारी राजवाड़ा पहुंचकर देवी अहिल्या प्रतिमा के चरणों में ज्ञापन सौंपा। वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपनी पीड़ा से अवगत कराया। 

दरअसल 1 जनवरी से केंद्र सरकार द्वारा गारमेंट पर 12% जीएसटी शुल्क लगाए जाने की बात कर रही है। इसका विरोध देश भर के कपड़ा व्यापारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के रिटेल कपड़ा व्यापारी राजवाड़ा क्षेत्र के क्लॉथ मार्केट में थाली ओर मंजीरे बजाकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रदर्शन किया।

इस दौरान कपड़ा व्यापारियों ने देवी अहिल्या के चरणों में भी ज्ञापन सौंपा और सरकार को सद्बुद्धि देने की देवी अहिल्या से प्रार्थना भी की। वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा कर जो भी बीच का रास्ता निकलेगा उस पर अमल किया जाएगा।

वहीं कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि आम लोगों की जरूरतमंद चीज कपड़ा जिस पर सरकार ने 5% जीएसटी लगाया था और देश भर में इसका विरोध देखने को मिला था। अब सरकार जीएसटी को बढ़ाकर 1 जनवरी से 12 फ़ीसदी करने जा रही है, जो कि न्याय संगत नहीं है। आने वाले दिनों में इसको लेकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus