अमित पांडेय, खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की टूटी-फूटी सड़कों पर अब जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय युवक दिनेश साहू ने ऐसा अनोखा विरोध किया, जिसने प्रशासन और नेताओं दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया। युवक ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों को माला पहनाई, अगरबत्ती जलाई और नारियल चढ़ाकर जसगीत गाते बाकायदा पूजा भी की। इस व्यंग्यात्मक प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और लोग इसे नेताओं के झूठे वादों और प्रशासन की नाकामी पर करारा प्रहार बता रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क की दुर्दशा किसी एक जगह की नहीं बल्कि पूरे जिले की है।

खैरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले दुर्ग, धमधा, कवर्धा, राजनांदगांव, लांझी और डोंगरगढ़ रोड पर गड्ढों का ऐसा आलम है कि सड़कें गायब और गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मरम्मत के लिए कोई सुध नहीं ले रहे। चुनावी मंचों से विकास और चमचमाती सड़कों के वादे करने वाले नेता अब खामोश हैं और जिम्मेदार अधिकारी फाइलों में रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं।

सड़क बनाना तो छोड़िए मरम्मत तक नहीं करा पा रहा प्रशासन : दिनेश

मीडिया से बातचीत में दिनेश साहू ने कहा, “मैं रोज जिला मुख्यालय आता-जाता हूं। खराब सड़कों से आम लोग परेशान हैं, लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। प्रशासन सड़क बनाना तो छोड़िए, बनी हुई सड़कों की मरम्मत तक नहीं कर पा रहा। मैंने गड्ढों की पूजा इसलिए की ताकि नेताओं और अधिकारियों को शायद सद्बुद्धि मिले।

शासन-प्रशासन के खिलाफ तंज कस रहे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग तंज कस रहे हैं कि “खैरागढ़ में सड़कें नहीं, गड्ढों का तीर्थ है”, तो कोई लिख रहा है, “यह है सरकार के विकास का असली चेहरा।” जनता खुलेआम सवाल कर रही है कि आखिर कब तक खैरागढ़ की सड़कें मौत का जाल बनी रहेगी और कब तक नेताओं के वादे कागजों तक सीमित रहेंगे। दिनेश साहू का यह अनोखा प्रदर्शन महज सड़क के गड्ढों की पूजा नहीं है, बल्कि यह नेताओं के वादों और प्रशासन की नाकामी पर जनता का दर्द और गुस्सा है। वायरल वीडियो ने साबित कर दिया है कि अब खैरागढ़ की जनता को झूठे वादे नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए।

देखें वीडियो –