शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने योजनाबद्ध तरीके से एमपी नगर में चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन को चालान काटना सिखाया। कई दिनों से छात्रों को आ रही थी परेशानी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एजुकेशन हब पर छात्रों से की जा रही थी अवैध वसूली। इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक चक्का जाम कर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वीआईपी एवं पुलिस प्रशासन के लोगों पर चालानी कार्रवाई करवाई।

lalluram.com की खबर का असर: स्कूली वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बड़ी कार्रवाई कर दिए ये निर्देश   

ट्रैफिक पुलिस से वीआईपी और छात्रों में भेदभाव न करने की बात जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कही, तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई। जिसके विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर के वीआईपी और पुलिस स्टाफ के लोगों का चालान कटवाया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोन (उत्तर) विक्रम रघुवंशी ने कहा कि जिसने अभद्रता की है, उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m