इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बुधवार को नगर निगम के विशेष सम्मेलन में विपक्ष के पार्षदों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। जेसीबी पर बैठकर विपक्ष के पार्षद दल ने नगर निगम के गेट पर जमकर नारेबाजी की है। यही नहीं कांग्रेस पार्षद हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर पहुंचे। जिसमें लिखा था विकास चोर – गद्दी छोड़ जैसे नारे भी लगाए।

खंडवा नगर निगम में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने आरोप लगाया कि, निगम के साधारण सम्मेलन बुलाने से डरते हैं ये। इसलिए 18 पार्षदों ने मुद्दा उठाया तब विशेष सम्मेलन बुलाया गया। जेसीबी पर बैठकर आने को लेकर उन्होंने कहा ये जेसीबी के फावड़े से भ्रष्टाचार कर रहे। शहर में विकास नहीं हो रहा है। आज 6 विषयों पर विशेष सम्मेलन में चर्चा के लिए आए है। हम चाहते हैं कि खंडवा में विकास हो।

ये भी पढ़ें: सोना-कैश, महंगी गाड़ियां-परफ्यूम और रिवॉल्वर… रिटायर्ड अधिकारी के पास से मिला करोड़ों का खजाना, फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ा कनेक्शन

वहीं विपक्ष के आरोप पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि वो कभी बैलगाड़ी पर आते हैं, कभी जेसीबी पर आते उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं, वो विकास कार्यों में सहयोग नहीं करते हैं। आज नगर निगम का जो सम्मेलन आयोजित किया गया है, ये शहर के विकास के लिए है। आज हम शहर में सोलर पावर प्लांट बनने जा रहा है आज परिषद में रखा जाएगा, निगम का नया बिल्डिंग बन रहा है पुराने बिल्डिंग का मुद्दा भी आज रखा जाएगा। ऐसे शहर के विकास के तमाम मुद्दों को लेकर ये सम्मेलन रखा गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस लिखी बोलेरो से आई नकली पुलिस! 6 घंटे तक अगवा कर पीटा, 18500 रुपए और मोबाइल लूटे, थाने में Police ने भी 7 घंटे तक पीड़ितों को बिठाए रखा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H