आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में जर्जर स्कूल भवन को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जिले के मनासा तहसील के ग्राम रंगासपुरिया में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जर्जर स्कूल की मरम्मत की मांग की है। छात्रों ने बैनर बनाकर शासन प्रशासन का ध्यान उनकी ओर आकर्षित करने के लिए स्लोगन लिखा लिखे बैनर और नारे लगाते हुए गांव में रैली निकली।
स्कूल मरम्मत आंदोलन
दरअसल रंगासपुरिया गांव में एक माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर गांव में एक रैली निकाली। जिसमें शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए स्कूल मरम्मत आंदोलन नाम का बैनर बनाया। जिसमें लिखा छत गिरेगी, जान जाएगी, सरकार अब कब आएगी, पढ़ाई के लिए जगह चाहिए, हमें अपना स्कूल अच्छा चाहिए।
ग्रामीणों के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई
स्कूली छात्र पूरे गांव में जर्जर स्कूल की मरम्मत करवाने के लिए नारेबाजी करते हुए निकले। जर्जर स्कूल की मरम्मत की मांग अनूठे अंदाज में कर सरकार और प्रशासन को एक संदेश दिया कि जल्द से जल्द हमारी स्कूल की खराब हालत में सुधार करवाए। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की छत की मरम्मत करवाने के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई अब तक नहीं हुई है। इसी के चलते छात्रों ने इस तरह अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें