दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले आम चुनावों में मतदान करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए एक एयरलाइंस ने अनोखी पहल की है।
निजी क्षेत्र की एयरलाइन स्पाइस जेट ने ऐलान किया कि अगर कोई यात्री आठ फरवरी को दिल्ली जाने और आने की टिकट बुक कराता है तो उसका पूरा बेस फेयर कंपनी वापस कर देगी। इतना ही नहीं अगर कोई यात्री आठ फरवरी को दिल्ली जाने और नौ फरवरी को वापसी की टिकट बुक करता है तो कंपनी एक तरफ की टिकट का बेस फेयर वापस कर देगी।
एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत जो भी यात्री 31 जनवरी से पांच फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। निशुल्क टिकट के लिए चुने गए यात्रियों को सात या आठ फरवरी को दिल्ली की यात्रा करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें मतदान के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्वीटर अकाउंट पर स्पाइस डेमोक्रेेसी हैशटैग लिखकर एक सेल्फी भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।