दिल्ली. प्याज इन दिनों पूरे देश में हाहाकार मचाए हुए है. देश में प्याज की लूट, प्याज की चोरी और प्याज को लेकर प्रदर्शनों का दौर जारी है. अब प्याज को लेकर एक दुकानदार ने स्कीम लांच कर दी है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक कपड़े के दुकानदार ने अनोखी स्कीम लांच की है. उसने कहा है कि उसकी दुकान से साड़ी खरीदने पर या फिर 1,000 रुपये की कीमत के कपड़े खरीदने पर ग्राहकों को एक किलो प्याज मुफ्त में दी जाएगी.
दुकानदार की ये योजना इतना हिट हुई है कि लोग एक किलो मुफ्त प्याज के लालच में खूब खरीददारी कर रहे हैं. उल्हासनगर के शीतल हैंडलूम नामक फर्म पर खरीददारों की खूब चहल पहल देखी जा रही है. खासकर उस वक्त से जबसे दुकान के मालिक ने एक किलो प्याज मुफ्त देने की स्कीम लांच की है.