आजकल किसका मूड़ कब खराब हो जाए ये कोई कह नहीं सकता. वैसे तो मूड़ खराब होने के कई कारण हो सकते हैं और जब मूड खराब होता है तो आप किसी पर चिल्लाने लगते हैं. लेकिन अगर कोई दूसरा परेशान हो जाए और आपकी गलती न हो और आपके ऊपर चिल्लाने लगे तो बुरा लगता है. लेकिन अब नहीं, अगर कोई आप पर चिल्लाएगा तो उसकी बातें आपको मीठी लगेंगी, यानी आपको जो सुनाई देगा, वो एकदम चीनी की तरह मीठा लगेगा. अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं…
जापान की एक कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो आपका मूड खराब नहीं होने देगा. कोई कितना भी चीखे चिल्लाए, आपको उसकी आवाज मिठास भरी और प्यारभरी लगेगी. यह खासतौर पर कॉल सेंटर ऑपरेटर्स के लिए बनाया गया है, जो फोन पर आने वाली गुस्से भरी आवाज को प्यार भरी बना देगा.
इसे भी पढ़ें
एआई का इस्तेमाल
जापान की कंपनी ने इसके लिए एआई का स्मार्ट उपयोग किया है. यह एक ऐसा फिल्टर है, जो चिल्लाने और गुस्से में बोले जाने वाली आवाज को डिटेक्ट करेगा और इसे शांत और मधुर आवाज में बदल देगा. इसे बनाने वाली सॉफ्ट बैंक कंपनी के डेवलपर्स में से एक, तोशियुकी नाकातानी ने बताया, “हमने एक इमोशन सप्रेशन सिस्टम विकसित किया है, जो कर्मचारियों को परेशान करने वाली ग्राहकों की गुस्से भरी आवाज से बचाएगा.
कैसे काम करेगा फिल्टर?
यह वॉयस फिल्टर दो स्तर पर काम करेगा. पहले, यह एआई की सहायता से गुस्से भरी आवाज को पहचान लेगा. दूसरे स्टेज पर, यह अकाउस्टिक टूल के जरिये इसे नेचुरल और विनम्रता भरी आवाज में बदल देगा. इसमें बोलने वाले के शब्द नहीं बदलेंगे, लेकिन उसकी आवाज की टोन मधुर हो जाएगी. इसके लिए गुस्से में कहे जाने वाले बहुत से चीज़ों को पहले ही एआई वॉयस डेटा के जरिये फिल्टर में डाला गया है, ताकि यह बेहतर ढंग से काम कर सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक