दिल्ली। लॉकडाउन में मजदूरों की बेबसी की कई कहानियां हमने सुनी हैं लेकिन एक बेहद दिलचस्प प्रेम कहानी भी इस दौरान घटी जो अब चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, दिल्ली में रहने वाला सलमान चाय का ठेला लगाता था। लॉकडाउन के बाद उसके परिवार ने पैदल ही अपने घर बिहार जाने का फैसला किया। रास्ते में इनके परिवार को हरियाणा के पलवल में सलमान के पिता के दोस्त का परिवार मिला जो दिल्ली में मजदूरी करता था। उस परिवार में एक लड़की शहनाज भी थी। सफर मे शहनाज सलमान का ख्याल रखने लगी। पैदल चलने के दौरान दोनों में मुहब्बत बढ़ती गई।
जब दोनों परिवार यूपी के गोरखपुर पहुंचे तो सलमान और शहनाज ने तय किया कि वो बिहार नहीं जाएंगे। सलमान ने अपने पिता के सामने शर्त रख दी कि जब तक उसका निकाह शहनाज के साथ नहीं होगा तब तक वो सीतामढ़ी नहीं जाएगा। शहनाज भी इसी बात पर अड़ गई। इन दोनों की मुहब्बत के आगे आखिरकार घरवालों को झुकना पड़ा और रास्ते में एक हाफिज को बुलाकर दोनों का निकाह कराया गया। इसके बाद फिर से बाकी रास्ता तय करने के लिए दोनो परिवार निकल पड़े और आखिरकार अपने घर पहुंच गए।