दिल्ली. किसी अपराधी से दुनिया की जानी मानी कंपनियां डरती हैं. सुनकर बड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बिल्कुल सच है. एक ऐसा अपराधी है जिससे बचने के लिए कंपनियां हर साल उसे करोड़ों रुपये देती हैं.
इस अपराधी का नाम हैकर केविन मिटनिक है. ये दुनिया का सबसे बड़ा हैकर है. उसको कई देशो की सरकारें हर महीने साइबर हैकिंग से बचने के लिए करोड़ों रूपये देती हैं. इतना ही नहीं गूगल, अमेज़न, याहू जैसी बड़ी कंपनियां भी साइबर हैकिंग से बचने के लिए उसे हर महीने करोड़ों रूपये देती हैं.
कैबिन मिटनिक को बचपन से ही हैकिंग का बहुत शौक था. बारह साल की उम्र में मिटनिक ने बड़े से बड़े सीक्रेट प्रोजेक्ट को आसानी से हैक कर लिया था. कैबिन मिटनिक ने नोकिया,आईबीएम, मोटोरोला जैसी कई बड़ी बड़ी कंपनी के सर्वर को हैक कर चुका है.
इन्होंने पेंटागन की साइट तक हैक कर ली थी और जरूरी डाटा को चुरा लिया और इस डाटा को ब्लैक मार्केट में बेचना शुरू कर दिया. साइबर क्राइम के जुर्म में ये कई बार जेल भी जा चुके हैं. केविन अमेरिका का मोस्ट वांटेड साइबर क्रिमिनल है. इसकी जिंदगी पर दो हॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी हैं.
मिटनिक ने 5 साल जेल में बिताने के बाद खुद को बदल लिया है और वह अब कंसल्टेंट बन गया है. वह लोगों को कंप्यूटर सिक्योरिटी पर टिप्स देने लगा है. फिलहाल मिटनिक साइबर सिक्योरिटी की दिशा में काम करने वाली खुद की कंपनी चला रहा है.