दिल्ली. मध्‍य प्रदेश के रतलाम में आयकर विभाग की एक टीम ने बेहद रोमांचक और अनोखे तरीके से एक तेल कंपनी में दबिश दी. उसकी कार्रवाई इतनी अनूठी थी कि किसी को भी उनके बारे में भनक तक नहीं लग पाई।

आयकर विभाग की टीम ने मंदसौर, नीमच और जावरा में तेल कंपनी में छापा मारा। आयकर अधिकारी सुबह-सुबह जिन गाड़ियों से यहां पहुंचे, उन पर शादी के स्‍टीकर लगे थे, जिन्‍हें देखकर लोगों को लगा कि शायद बाराती रास्‍ता भटक गए हैं।

30 से ज्यादा अधिकारी इस मिशन में जुटे रहे। उन्‍होंने मंदसौर में गणेश वाटिका स्थित अमृत रिफाइनरी के मालिक की घर सुबह-सुबह दबिश दी। दूल्‍हा और दुल्‍हन के नामों के स्‍टीकर लगे वाहन जब इलाके से गुजरे तो लोगों को ऐसा लगा कि बारात रास्‍ता भटक गई है, पर बाद में सच्‍चाई सामने आने पर सब हैरान रह गए।

इन वाहनों पर ‘विकास और निशा’ के स्‍टीकर लगे थे, जिससे ये बारातियों की गाड़ियां प्रतीत हो रही थीं। आयकर अधिकारियों की टीम ने नीमच की धानुका इंडस्‍ट्री और जावरा की अंबिका रिफाइनरी पर भी छापा मारा। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारियों ने यहां से कई कागजात जब्‍त किए गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर आयकर विभाग की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है।