अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का अनोखा अंदाज एक बार से लोगों के दिलों को छू गया. चन्नी सोमवार रात सरहदी गांवों में रहने वाले छोटे किसानों का हालचाल जानने के लिए खुआली गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गांव वालों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं. सीएम चन्नी ने उनके हाथों से बनी मक्की की रोटी और सरसों का साग जमीन पर बैठकर खाया. उनके इस व्यवहार ने लोगों का दिल जीत गया और वे अभिभूत हो गए.

साधारण तरीके से शादियों को किया प्रोत्साहित

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को साधारण शादियां करने के लिए भी प्रेरित किया. गौरतलब है कि CM चन्नी ने अपने बेटे की शादी भी बहुत सादगी से की थी, जो चर्चा का विषय भी बनी थी. सीएम चन्नी ने अपने इस दौरे में गांवों में रह रहे बुजुर्गों के साथ भी समय व्यतीत किया. उन्होंने बुजुर्गों से उनकी सेहत का हाल जाना और उन्हें सरकार की तरफ से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने लोगों से शादियों में किए जा रहे खर्च को कम करने की अपील की और झूठमूठ के दिखावे से बचने को कहा.

केजरीवाल का अमृतसर दौरा, illegal mining पर कसा तंज- ‘​​​​​​​CM चन्नी अवैध रेत खनन के मालिक या पार्टनरशिप’

 

किसानों से बातचीत के बाद CM ने कहा कि जिन किसानों के पास 15 एकड़ जमीन है, वे भी दो वक्त की रोटी ठीक ढंग से नहीं खा पा रहे. किसानों ने CM से कहा कि अब परिवार बड़े हो रहे हैं और किसानों के पास जमीनें छोटी होती जा रही हैं. ऐसे में परिवार पालना आसान नहीं है. सीएम चन्नी ने खेती-किसानी को फायदेमंद बनाने के लिए किसानों से सुझाव मांगे. इसके साथ ही उन्होंने पराली का सही ढंग से निपटारा करने के लिए भी किसानों से सुझाव मांगे.