राहुल परमार, देवास। गुंडा, बदमाश और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को क्या क्या जतन करने पड़ते हैं इसका एक नजारा देवास जिले में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश (यूपी) के पुलिस को एमपी देवास जिले के अपराधी की कोर्ट में उपस्थिति के लिए उसके घर के सामने ढोल बजाकर नोटिस चस्पा करना पड़ा है। इसके लिए यूपी की पुलिस लाव लश्कर के साथ देवास पहुंची थी।
दरअसल शहर के आदर्श नगर में रहने वाले आशीष उर्फ राजू उर्फ राजकुमार पर यूपी में प्रॉपर्टी में धोखाधड़ी को लेकर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज है, जिसका नोटिस कानपुर पुलिस के द्वारा दिया जाना था। (यूपी) कानपुर पुलिस ने आरोपी के घर में नहीं मिलने की स्थिति में उसके घर के बाहर ढोल बजाया और उसी घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस 30 दिनों के लिये है जिसमें उक्त व्यक्ति को कोर्ट में उपस्थिति देना है, यदि वह कोर्ट में नहीं आयेगा तो न्यायालय द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी उपनिरीक्षक, थाना कोतवाली, कानपुर यूपी ने दी।
भाई की दुकान में चचेरे भाई ने की चोरीः तीन साथियों के साथ मिलकर साढ़े 10 लाख किया पार,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक