नई दिल्ली. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में पार्किंसंस बीमारी से जूझ रही 51 वर्षीय महिला की दुर्लभ सर्जरी की गई है. महिला की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए दिमाग में पेसमेकर डाला गया है. महिला पिछले नौ वर्ष से बीमारी से पीड़ित थी. ये ऑपरेशन राजधानी दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया गया.

न्यूरोसर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. श्रेय जैन ने मीडिया को बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली सुमित्रा देवी नामक यह महिला मरीज नौ वर्षों से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित हैं. शुरुआत में कंपकंपी और चलने में दिक्कतें होती थीं. बाद में बीमारी बढ़ती चली गई. इलाज के लिए जो दवाएं चल रही थीं उससे दुष्प्रभाव भी शरीर पर होने लगा.

 स्थिति यह हो गई कि चलना तो दूर वह करवट भी बदल नहीं पाती थीं और न ही बिस्तर से उठ पाती थी. हाथ व पैरों को नियंत्रित नहीं कर पाती थीं. तब वह इलाज के लिए गंगाराम अस्पताल पहुंची, जहां न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने उन्हें डीप ब्रेन स्टिमुलेशन की सलाह दी. डॉ. श्रेय जैन ने कहा कि यह सर्जरी की नई तकनीक है.

क्या है पेसमेकर

पेसमेकर एक ऐसा छोटा उपकरण है, जो मानव हृदय के साथ ऑपरेशन कर लगाया जाता है. यह मुख्यत ह्रदय गति को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह ह्रदय गति को उस समय बढ़ा देता है जब यह बहुत धीमी हो और तक धीमा कर देता है जब यह बहुत तेज हो जाती है.