दिल्ली। इन दिनों पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका में होने वाले चुनावों पर टिकी हैं। ये चुनाव कई तरह से अनूठे और खास होते हैं। इस बार अंतरिक्ष में भी अमेरिका के चुनाव के लिए वोटिंग हुई।
दरअसल, अमेरिका में अगले महीने यानि तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव की फाइनल वोटिंग होगी। इन दिनों अमेरिकी चुनाव मेंं अर्ली वोटिंग की जा रही है। इस अर्ली वोटिंग की खास बात ये रही कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष तक में वोट डाला गया। चुनाव के लिए अंतरिक्ष से भी एक वोट आया है। केट रूबिन्स नाम की महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में अपना वोट डाला है।
इस बारे में मशहूर स्पेस एजेंसी नासा की एस्ट्रोनॉट केट रूबिन्स ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की है और वोट डालने की फोटो भी शेयर की।
केट ने धरती से कई हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अपने वोट डालने के अधिकार का इस्तेमाल किया है। नासा ने रूबिन्स की जो फोटो साझा की है, उसमें वह जीरो ग्रैविटी में बने वोटिंग बूथ के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।