दिल्ली। देश में सबसे पहले केरल के एक छोटे से जिले पतनमथित्ता में मार्च में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला केस सामने आया। इसके बाद ये जिला कोरोना का गढ़ बन गया लेकिन जिले के डीएम ने अपनी प्लानिंग से कोरोना को जिले से खत्म कर दिया।
दरअसल, इस जिले में इटली से वापस आए एक परिवार की वजह से संक्रमण फैलना शुरू हुआ था। जिसके बाद इसे जिले को देश का पहला हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया। इसके बाद लेकिन जिले के युवा कलेक्टर पीबी नूह ने अपनी मेहनत और प्लानिंग के दम पर कोरोना का लगभग खात्मा कर दिया। अब इस जिले में सिर्फ आठ केस ही पॉजिटिव बचे हैं।
ये इस युवा डीएम की मेहनत का परिणाम है कि कभी हॉटस्पॉट घोषित किए गए इस जिले को इस कैटेगरी से हटा दिया गया है। डीएम ने सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए करीब 1200 लोगों को खोजा फिर सभी को आइसोलेट कर उनकी जांच की गई। कोरोना से निपटने के लिए डीएम ने कॉल सेंटर भी स्थापित किया और कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए बड़े और सघन टेस्टिंग अभियान को चलाया गया। डीएम के इन प्रयासों के चलते ही जिले में आज सिर्फ कोरोना के आठ पॉजिटिव मामले बचे हैं।