दिल्ली। कोरोना संकट के इस दौर में नशे के आदी खासे परेशान हैं। किसी को शराब न मिलने से बेचैनी है तो कोई पान मसाला न मिलने से परेशान है। गुजरात के कुछ शातिर धंधेबाजों ने इसका भी हल खोज लिया।

गुजरात के मोरबी मेें एक हैैरतअंगेेेज और मजेेेदार कारनामे में कुछ शातिर लोगों ने पान मसाले के शौकीनों की तलब पूरी करने के लिए ड्रोन से पान मसाला सप्लाई का काम शुरू कर दिया। इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो उसने इनकी हरकतों पर नजर रखनी शुरू की और आखिरकार ये शातिर पुलिस की लपेट में आ गए। अब पुलिस ने 2 लोगों को ड्रोन के जरिए पान मसाला पहुँचाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, ड्रोन के जरिए पान मसाला पहुँचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जब पुलिस को इसके बारे में पता चला तो उसने इन शातिरों की तलाश शुरू की। अब पुलिस ने अब इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ ‘महामारी अधिनियम’ के अंतर्गत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। यह मामला सामने तब आया जब एक टिकटॉक यूजर ने इसका वीडियो टिकटॉक पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो जमकर वायरल होने लगा और आखिरकार शातिर खिलाड़ी पुलिस के फंदे में फंस गए।