सूरत. गुजरात के सूरत में होने वाली एक शादी इन दिनों खूब सुर्खियों में है जिसकी वजह इस शादी का ‘कार्ड’। यहां के एक दंपति ने राफेल लड़ाकू विमान के थीम पर अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड डिजाइन किया है।
इस कार्ड में विमान सौदे के बारे में कुछ जानकारियां दी गई हैं और कहा गया है कि इस सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ है इसलिए लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिए। इस कार्ड के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंपति की प्रशंसा की। कार्ड के एक पेज पर राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के राजग सरकार के फैसले को सही ठहराया गया है।
सूरत के दंपति युवराज पोखरना और उनकी होने वाली दुल्हन साक्षी अग्रवाल को लिखी चिट्ठी में मोदी ने कार्ड पर लिखी सामग्री को ‘‘सरल’’ बताया और कहा कि इसने उन्हें देश के लिए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। दंपति का विवाह 22 जनवरी को है। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुये पोखरना ने कहा कि उन्हें मोदी जी का पत्र मिला है। उस पत्र में मोदी ने लिखा, युवराज और साक्षी की शादी की खुशी के अवसर पर पोखरना परिवार को हार्दिक बधाई।
मेहमानों को भेजे गए शादी के निमंत्रण पत्र की एक अनूठी चीज पर मेरा ध्यान गया। इसकी सामग्री की सरलता राष्ट्र के प्रति आपकी चिंता और प्यार को दर्शाती है। इससे मुझे अपने देश के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।’ पत्र के अनुसार मोदी ने लिखा, ‘सुखी और समृद्ध जीवन के लिए दंपति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद।’
इस कार्ड में लोगों से आशीर्वाद के रूप में 2019 के चुनावों में मोदी को फिर से विजय बनाने की अपील की गई है। रिश्तेदारों से निकलकर यह कार्ड सोशल मीडिया पर पहुंचा तो खूब वायरल हुआ। इस कार्ड के चर्चे गुजरात में नहीं बल्कि देशभर में हो रहे हैं। पेशे से इंजिनियर युवराज आईआईटी जेईई की कोचिंग चलाते हैं। एक इंटरव्यू में युवराज ने बताया कि मैं और मेरी होने वाली पत्नी साक्षी पीएम मोदी के फैन है और साक्षी ने ही मुझे ही इस तरह का कार्ड छपवाने का आइडिया था।