मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। लग्न का सीजन शुरू होते ही मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच कई अजीबो गरीब नजारे भी देखने को मिलते है। ताजा मामला एक अनोखी दुल्हन का है, जो अपनी शादी के मंडप में घोड़ी पर सवार होकर, गाजे बाजे के साथ धमाकेदार एंट्री की। इस नजारे को देख कर सारे के सारे बाराती दंग रह गए। इसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’: हुकुमचंद मिल मजदूर राशि वितरण समारोह में वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी, सौंपा 224 करोड़ का चेक, सीएम डॉ मोहन भी रहे मौजूद

दरअसल, बुरहानपुर में अक्सर ऐसा नजारा दिखाई देता है। यहां बेटियों को सम्मान देने के लिए बारात में घोड़ी पर दुल्हे को सवार करने की बजाय दुल्हन को घोड़ी पर सवार करने की परंपरा है। इसी परंपरा के अनुसार दुल्हन आस्था घोड़ी पर सवार होकर मंडप पहुंची। इसका विडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है।

श्योपुर सब्जी मंडी में आग लगने से 5 दुकानें जलकर खाक, हरदा में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

बतादें कि, सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज और पाटीदार समाज की बेटियों को सम्मान देने के लिए ये परंपरा बनाई है। इस समाज की ये परंपरा काफी सालों से चली आ रही है। इस परंपरा को कुछ सालों से बंद करदी गई थी। वहीं जब नई जनरेशन की लड़कियों को जब इस परंपरा की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने माता-पिता यहां तक कि अपने होने वाले जीवन साथी को भी इस परंपरा को दोबारा शुरू करने के लिए राजी करने में कामयाब हो रही है। परिणाम स्वरूप लग्न के सीजन में बुरहानपुर की सड़कों पर गाजे-बाजे और डीजे के साथ दुल्हनें घोड़े पर सवार दिखाई दे रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus