अजय नीमा, उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में आज शिव और पार्वती विवाह की अनूठी बारात निकली। इतना ही नहीं सभी लोगों के लिए रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर की शादी हुई थी। इसी शादी के उपलक्ष्य में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में परंपरा अनुसार भोलेनाथ की शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के लिए भव्य तैयारियां भी की गई थी। शिवजी और पार्वती के विवाह भोज के लिए अनूठी पत्रिका छपवाई गई। घर घर पर यह पत्रिका बांटी गई। आज बाबा की भव्य बारात निकाली गई और विशाल भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 हजार से अधिक लोगों का भोजन बनाया गया। रिसेप्शन की शुरुआत शाम 5 बजे हुई जो रात 12 बजे तक चलेगा।
उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद भगवान शंकर की शादी का रिसेप्शन आयोजित किया जाता है। शहर में आज यह आयोजन चल रहा है। यह रिसेप्शन बिलकुल शादी की तरह ही होता हे। इस रिसेप्शन में लोगों को आमंत्रित करने के लिए शादी की पत्रिका बांटी गई। पत्रिका में वर की जगह भगवान शंकर और वधु की जगह माता पार्वती का नाम लिखा गया। यहां बाबा की शादी के भोज की पत्रिका अनूठी थी। रिसेप्शन में हजारों लोगो के भोजन की व्यवस्था की गई और कई तरह के लजीज पकवान बनाये गए।
इस दोरान भगवान शंकर की बारात भी निकाली गई जो की नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकाल मंदिर पर पहुंची। बारात में नगर वासी बड़े ही धूम धाम से नाचते गाते दिखे। बारात इतनी अदभुत थी कि सारा नगर देखने को सड़कों पर उमड़ आया। यहां बारात में भोले बाबा के प्रिय भूत, पिशाच, डाकिनी व नंदीगण हर-हर भोले करते दिखाई दिए। उज्जैन में यह कार्यक्रम एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। उज्जैन में मनाए जाने वाला यह कार्यक्रम देश भर में और कहीं नहीं मनाया जाता हे।