नई दिल्ली. केरल में बाढ़ के साथ आई भीषण तबाही के बाद हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. कई देशों ने भी मदद की पेशकश की है. भारत सरकार ने बाढ़ग्रस्त केरल के लिए यूएई की ओर से पेश की गई 700 करोड़ की मदद लेने से विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया है.

सरकार का कहना है कि इस आपदा के लिए विदेशी से मिल रही किसी भी वित्तीय मदद को भारत स्वीकार नहीं करेगा. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को दी. सूत्र के कहा कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से घरेलू प्रयासों पर भरोसा करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल में बाढ़ राहत अभियान के लिए करीब 700 करोड़ रुपये नकद देने की पेशकश की थी. यूएई में करीब 30 लाख भारतीय काम करते हैं. इनमें से 80 फीसदी केरल से हैं.

मालदीव की सरकार ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 35 लाख रुपये दान करने का निर्णय लिया था. समझा जाता है कि संयुक्त राष्ट्र ने भी केरल के लिए कुछ सहायता की पेशकश की है.