सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ में नीट UG, PG के काउंसलिंग में हर बार की तरह इस बार भी लगातार गड़बड़ियां हो रही है. ताजा मामला नीट पीजी के मॉपअप राउंड का है, जिसमें ऑल इंडिया कोटा से पहले ही स्टेट कोटे का सीट आवंटित कर दिया गया है. इसके कारण एक ही विद्यार्थी को स्टेट और ऑल इंडिया कोटे से एक-एक सीट अलॉट हो गई है.

इस मामले को लेकर युनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने संचालनालय चिकित्सा शिक्षा को ज्ञापन सौंपा है. प्रभावित छात्रों ने बताया नीट PG में क्वालिफाई अंक प्राप्त किए हैं. हम सभी मॉपअप राउंड में जाने को इच्छुक हैं, लेकिन अनियमितताओं के कारण हम वंचित हो रहे हैं और समस्या पैदा हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऑल इंडिया सास की डिम्ड एवं स्टेट काउंसिलिंग के क्रम की निर्धारित तिथि दी गई थी. इसके अनुसार ऑल इंडिया मॉपअप राउंड के एडमिशन हो जाने के बाद स्टेट मॉपअप राउंड कराई जानी थी. दूसरे स्टेट में इस प्रक्रिया को फॉलो किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ है.

स्टेट से पहले राज्य का सीट एलाट कर दिया गया है वो भी निर्धारित तिथि से पहले, जिसके कारण एक विद्यार्थी को ऑफ ऑल इंडिया और स्टेट से भी सीट आवंटित हुई है. ऐसी स्थिति में स्ट्रे वैकेंसी राउंड में कई सीट चली जाएगी, जिससे योग्य प्रतिभागियों को नुकसान होगा, इसलिए ऑल इंडिया से ज्वाइन किए विद्यार्थियों का नाम स्टेट कोटे से हटाकर लिस्ट बनाकर जारी करने की हमारी मांग है. यदि ऐसा नहीं किया गया तो सीट ब्लॉकिंग होगा, शुल्क राजसात होने जैसी समस्या उत्पन्न होगी, जो काउंसलिंग की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है.

बता दें कि ऑल इंडिया का 22 से 24 नवंबर तक डेट निर्धारित है और राज्य कोटे का 21 से 23 नवंबर तब का तिथि निर्धारित है. बावजूद इसके मॉपअप राउंड का ऑल इंडिया से पहले स्टेट कोटे के सीट को निर्धारित तिथि से पहले आवंटित कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS: ED के रडार में खनिज अधिकारी, कलेक्ट्रेट में दबिश देकर बंद कमरे में हो रहा सवाल-जवाब…

CG NEWS : महिला पत्रकार को धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने 12 लोगों को रौंदा, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान

CG में नक्सलियों के उत्पात से दहशत : यात्री बस और मोबाइल टाॅवर में लगाई आग, पर्चे भी फेंके