नई दिल्ली। अपने हिन्दू होने पर गर्व करने वाले यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार सुबह अपनी पत्नी अक्षता के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. करीबन 45 मिनट के प्रवास के दौरान ऋषि सुनक ने मंदिर भ्रमण के साथ-साथ भगवान की पूजा-अर्चना की.
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे. उनकी पूजा बहुत देर तक चली. इस दौरान उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि हमारे पास समय कम है, लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की.
ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं.
G20 शिखर सम्मेलन मंें शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक ने ऋषि सुनक ने शनिवार को मंदिर जाने की बात कही थी. ऋषि सुनक ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था.