चंडीगढ़. संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इस बात का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. इस समय मोर्चे में 37 किसान जत्थेबंदियां हैं. बैठक की प्रधानगी भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल, निरभै सिंह डूढ तथा जंगवीर सिंह ने की. राजेवाल ने बताया कि 16 फरवरी के बंद में अलग-अलग ट्रेड यूनियनें भाग लेंगी. इनमें से कुछ के साथ तो बातचीत हो चुकी है और कुछ से की जा रही है.
31 जनवरी को लुधियाना में किसान जत्थेबंदियों के अलावा बैंक कर्मचारियों की यूनियन, ट्रक ऑप्रेटरर्स तथा दूसरी कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक की जाएगी और बंद के संबंध में तालमेल किया जाएगा. 9 फरवरी को सभी तहसीलों में यह सभी जत्थेबंदियां प्रदर्शन करेंगी.

राजेवाल ने कहा कि 16 फरवरी के बंद के बाद 18 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चे की अगली रणनीति अपनाने के लिए एक और बैठक होगी. संयुक्त किसान मोर्चे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील भानुप्रताप सिंह की अगुवाई में चलाई गई मुहिम की हिमायत करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में ईवीएम का प्रयोग न किया जाए. क्योंकि इन मशीनों पर लोगों का भरोसा उठता जा रहा है.
- Bhopal IT RAID Update: सौरभ अग्रवाल का कई बड़े IAS-IPS से गठजोड़, छापे के दौरान बड़े पैमाने पर संपत्ति के दस्तावेज बरामद
- 4 मेडिकल कॉलेज के निर्माण का निविदा निरस्त, जल्द जारी होगा नया टेंडर, जानिए पूरा मामला
- एलन मस्क के X ने तोड़ा दम, 6 घंटे में कई बार हुआ डाउन, लॉग-इन नहीं कर पा रहे यूजर्स, जानें वजह
- अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया शुरू- सीएम धामी
- MP TOP NEWS TODAY: बजट सत्र की शुरुआत, पूर्व CS वीरा राणा के करीबी के ठिकानों पर IT का छापा, सड़क हादसे में 8 की मौत, एमपी को मिला 9वां टाइगर रिजर्व, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें