चंडीगढ़. संयुक्त किसान मोर्चे की एक अहम बैठक वीरवार को चंडीगढ़ में किसान भवन में हो रही है. पहले यह मीटिंग दिल्ली में होनी थी, लेकिन अब चंडीगढ़ में होगी. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के किसान जत्थेबंदियों के नेता भाग लेने आ रहे हैं. मोर्चे के प्रवक्ता जगमोहन सिंह ने बताया कि लगभग 100 से ज्यादा किसान नेता इस मीटिंग में भाग लेंगे.

इस पर मौजूदा स्थिति पर विचार किया जाएगा और जो संयुक्त किसान मोर्चे ने संघर्ष शुरू किया है, उसकी अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसमें हनन मौला, राकेश टिकैत, सत्यवान, मेधापाठकर बलबीर सिंह राजेवाल, प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह बुर्जगिल, मनजीत सिंह धनेर, जोगिंदर सिंह उगराहां, सुखदेव सिंह कोकरी और बड़े नेता भाग लेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चे की मांगों में 23 फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा, किसानों की कर्ज माफी, किसानों के लिए पैंशन, नकली खाद और बीज बेचने वालों के लिए सख्त सजा, लखीमपुर खीरी के किसानों के साथ इंसाफ जैसी मांगें शामिल हैं. गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा का डल्लेवाल की एलएलएम जत्थेबंदी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से अपना अलग प्रोग्राम है.