अविनाश श्रीवास्तव,रोहतास। अखिल भारतीय खेत किसान मजदूर महासंघ ने आज सोमवार को सासाराम की सड़कों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बाइक रैली निकाली। यह रैली संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार नए श्रम कानूनों के विरोध में निकाली गई और प्रदर्शन के माध्यम से महासंघ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई।

विभिन्न मुद्दों को लेकर किया विरोध

अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान महासभा के तत्वाधान में आयोजित रैली के माध्यम से चार नए श्रम कानूनों को रद्द करने, किसानों की कर्ज माफी सहित मनरेगा के तहत काम की गारंटी व उचित मजदूरी देने की मांग करते हुए बिजली बिल संशोधन विधेयक व बीज अधिनियम का विरोध किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में झंडे और तख्तियां लेकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नारेबाजी की।

लेबर कोड श्रमिकों को गुलाम बनाने वाला

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता अशोक बैठा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नया लेबर कानून देश के श्रमिकों को गुलाम बनाने वाला है। दरअसल केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश से लोकतंत्र को खत्म करने की एक गहरी साजिश कर रही है। यदि सरकार इन जनविरोधी नीतियों को वापस नहीं लेती है, तो यह आंदोलन और भी तेज होगा।

ये भी पढ़ें- ‘लोकतंत्र को कैंसर की तरह खा रही…’, तेजस्वी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, अखिलेश और राहुल को भी लपेटा