US Deported Indian Illegal Immigrants: अमेरिका ने रविवार को 4 और भारतीय अप्रवासियों को भारत (India) भेजा है. इन चारों को लेकर विमान अमृतसर (Amritsar) हवाई अड्डे पर उतरा. भारत भेजे गए सभी युवक पंजाब (Punjab) के रहने वाले है. पुलिस इन चारों युवाओं से पूछताछ कर रही है. अमेरिका ने अब तक कुल 336 भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्टशन के तहत भारत भेज चुकी है.
तमिलनाडु में घट सकती है लोकसभा सीटें! CM स्टालिन ने फैमिली प्लानिंग पर जताई चिंता, जानिए क्या है वजह
डिपोर्टशन के तहत 4 और अप्रवासियों को लेकर अमेरिका का विमान अमृतसर पहुंचा है. इनमें 4 युवक शामिल है, जो पंजाब के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है, जिसमें दो युवक गुरदासपुर, एक जालंधर और एक नाभा और पटियाला का रहने वाला है.
गौरतलब है कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों को वापस भेजा जाएगा. इनमें अब तक कुल 336 भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है. इससे पहले 15 फरवरी, शनिवार को रात तकरीबन 11:30 बजे अप्रवासियों के दूसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर पहुंचा था. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को डिपोर्ट करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत भारतीय अप्रवासियों को 5 फरवरी से भारत भेजने का सिलसिला शुरू हुआ है.
महाराष्ट्र में 3 मार्च से शुरू होगा विधानमंडल सत्र, 10 को पेश होगा बजट
हथकड़ी और बेड़ियां को लेकर देश में मचा संग्राम
बता दें कि भारत भेजे जा रहे अप्रवासियों में महिलाओं और बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर विमान पर चढ़ाया गया था. जिस पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी और मोदी सरकार पर निशाना साधा था. नेताओं का कहना था कि अमेरिका ने भारत का अपमान किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक