दिल्ली। अब देशभर के ट्रांसजेंडरों के लिए खुशखबरी है। यूपी में इनके लिए पहली यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। जहां सिर्फ इन्हे ही प्रवेश दिया जाएगा।

यूपी में देश का पहला ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लाक में बनाया जा रहा है। इस यूनिवर्सिटी में ट्रांसजेंडरों को कक्षा एक से पोस्‍ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही रिसर्च करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी रिसर्च भी कराएगा और उन्हे पीएचडी की डिग्री भी देगा।

दरअसल अब तक देश में कोई भी ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं है जो सिर्फ ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये बनाई गई हो। इसे अखिल भारतीय किन्‍नर शिक्षा सेवा ट्रस्‍ट बना रहा है। यह अपनी तरह का देश का पहला यूनिवर्सिटी होगा, जहां ट्रांसजेंडर समुदाय के छात्र पढ़ेंगे। अगले साल 15 जनवरी से इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जो इस समुदाय से होंगे और फरवरी व मार्च से अन्‍य कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।