लखनऊ. यूपी औऱ बिहार में शिक्षा की क्या हालत है. इसका नमूना समय-समय पर देखने को मिलता है. ऐसा ही एक कारनामा यूपी की फैजाबाद यूनिवर्सिटी ने कर दिखाया है. इसने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का बकायदा एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड तक इश्यू कर दिया.

दरअसल, फैजाबाद की अवध यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड रवींद्र सिंह स्मारक कालेज में छात्र अमित द्विवेदी बीएड की पढ़ाई कर रहा है. उसके बीएड के एग्जाम शुरु होने वाले हैं. जैसे ही उसने अपने एग्जाम एडमिट कार्ड के लिए कालेज से संपर्क किया तो कालेज ने उसे जो एडमिट कार्ड थमाया उसमें अमिताभ बच्चन की पासपोर्ट साइज फोटो लगी थी. जब उसने इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में कालेज के प्रिंसिपल ने उसे दूसरा मैनुअल एडमिट कार्ड जारी किया.

जब कालेज ने इस बात की पड़ताल की कि ये कैसे हो गया तो इस सवाल का जवाब न तो यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास था और न ही कालेज प्रशासन के पास. फिलहाल सुपर स्टार के एडमिट कार्ड की चर्चा न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे राज्य में हो रही है. अभी तक इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर न तो कोई कार्रवाई हुई है औऱ न ही इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई बयान जारी किया है. आखिर कब तक इतने बड़े प्रदेश में शिक्षा जैसे बेहद संवेदनशील क्षेत्र में इस किस्म की लापरवाही होती रहेगी. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.