Ghauri ballistic missile: ढाका यूनिवर्सिटी (University of Dhaka) के प्रोफेसर शाहिदुज्म्मान (professor shahiduzzaman) ने भारत (India) को गीदड़ भभकी देते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) के मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) सरकार से अजीब डिमांड कर डाली है। शाहिदुज्म्मान ने पाकिस्तान (Pakistan)m से न्यूक्लियर डील करने के साथ ही भारत के खिलाफ पाक की गौरी बैलिस्टिक मिसाइल (Ghauri ballistic missile) को तैनात करने की अपील की है।

‘सेक्स एजुकेशन’ स्कूलों में पढ़ाया जाए… Sex Education पर Supreme Court की बड़ी टिप्पणी, कहा- यौन शिक्षा को पश्चिमी अवधारणा मानना गलत

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्म्मान ने कहा है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान को न्यूक्लियर ट्रीटी कर लेनी चाहिए, जिससे भारत के तरफ से महसूस होने वाले खतरे को दूर रखा जा सके।

CM सिद्धारमैया पर जमीन घोटाले का चलेगा केस, जानें ‘साले साहब’ के गिफ्ट ने कैसे ‘जीजा जी’ को फंसा दिया- CM Siddaramaiah

प्रोफेसर ने सलाह दी है कि बांग्लादेश को पाकिस्तानी की गौरी परमाणु मिसाइल तैनात कर देनी चाहिए, ताकि भारत कोई उलटा कदम न उठा सके। भारत किसी भी तरह से बांग्लादेश को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

जो बाइडेन से मिले मोहम्मद यूनुस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने गले लगाया, जानें क्या है इसके पीछे का मकसद, बांग्लादेश में तख्ता पलट पर भारत की शंका सही तो नहीं? – Joe Biden Met Mohammad Yunus

बता दें कि प्रो. शाहिदुज्म्मान के पाकिस्तानी समर्थन वाले जमात-ए-इस्लामी पार्टी से करीबी संबंध है। बांग्लादेश में भारत के आवाज उठाने वाले लोगों में प्रमुख है। यह लगातार बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ जोड़ने का प्रयास करता आया है। इस प्रोफेसर ने कई बार इस बात पर जोर दिया है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौता करना चाहिए, ताकि वहां से ऐसे हथियार और मिसाइल ले सकें। पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते की बात से बांग्लादेश में ही कई लोग परेशान हो गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे परमाणु तकनीक की चोरी होगी। हथियारों का बेतहाशा और गलत इस्तेमाल होगा।

AIMIM की रैली पर BJP विधायक नितेश राणे का तंज, कहा-‘इतने तो हम नाश्ते में रोज खाते हैं…’- Nitesh Narayan Rane 

प्रो. शाहिदुज्म्मान का प्रस्ताव काफी बवाल मचा रहा है। हालांकि देखना ये है कि क्या बांग्लादेश की वर्तमान सरकार पाकिस्तान के साथ परमाणु ट्रीटी करना चाहती है।

कंगना रनौत का यू-टर्नः बोलीं- ‘कृषि कानून वापस लाओ’, BJP ने बयान से खुद को किया किनारा तो कहा- ये मेरा… -Kangana Ranaut On Farm Laws

गौरी मिसाइल की खासियत

पाकिस्तान की तीसरी सबसे खतरनाक मानी जाने वाली यह मिसाइल मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका वजन 15,850 किलोग्राम है. 15.90 मीटर लंबी है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 1500 किलोमीटर तक है.इसकी गति 123 मीटर प्रति सेकेंड है. इसकी गति का खुलासा नहीं किया गया है. इसका आखिरी बार परीक्षण 15 अप्रैल 2015 में किया गया था.

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H