उज्जैन। कॉलेजों में ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने की मांग को लेकर विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने कुलपति के कक्ष के सामने जमकर नारेबाजी करने के बाद मांगों को लेकर प्रभारी कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा.
जानकारी के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं रैली की शक्ल में विक्रम विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जहां अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया. विश्वविद्यालय के गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. कुलपति हाय हाय… और विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ… जैसे नारे लगाए गए.
आक्रोशित छात्रों ने कहा कि वे विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे. लगभग आधे घंटे तक गेट के सामने डटे रहे. छात्रों ने कोरोना संक्रमण काल में परीक्षाएं ओपन प्रणाली से कराए जाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रभारी कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.