आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर में एक घर से सांप के 27 बच्चे एक साथ मिलने पर से इलाके में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों ने  इन्हें डिब्बों में बंद कर रखा है. मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई.

मामला जगदलपुर शहर से 8 किलोमीटर दूर आड़ावाल वालों में एक शख्स अपने घर निर्माण के लिए तोड़-फोड़ करवा रहा था. उसी दौरान बड़ी संख्या में डेढ़ से दो फीट के सांप नजर आए. देखते ही देखते एक दो नहीं बल्कि दर्जनों सांप बाहर निकलने लगे. तोड़फोड़ में लगे मजदूर सांपों को देखते ही वहां से भागखड़े हुए फिर किसी ने उन सांपों को एक-एक करके पकड़ा और उन्हें प्लास्टिक के एक जार में बंद कर दिया. हालांकि माना जा रहा है कि यह सांपों के बच्चे हैं और यहां से अभी और भी बड़े सांप निकल सकते हैं. मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दे दी है.

फिलहाल इतनी बड़ी तादाद में सांपों के निकलने से कौतूहल मचा हुआ है वहीं दहशत की वजह से लोग उस घर के आस-पास जाने से भी डर रहे हैं.