विकास कुमार/सहरसा: जिले में एक भुजा-चाउमीन बेचने वाले दुकानदार का सिर अज्ञात अपराधियों ने काट दिया. फिर मृतक का कटा सिर लेकर फरार हो गए है. वहीं, परिवार वालो ने धड़ देख कर मृतक की पहचान की है. अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना के बाद जिले के 4 अलग अलग थानों की पुलिस मृतक के सिर को ढूढ़़ने मे जुटी है. मृतक की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह के रूप में हुई है. 

परिजनों ने की खोजबीन 

मृतक के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह शनिवार के दिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच गोलमा थाना क्षेत्र के ही फॉरसाह के समीप भुजा बेचने के लिए गए हुए थे. रात 8-9 बजे तक वह घर लौट आते थे, लेकिन रात 10 बजे तक घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच उनके मोबाइल पर फोन भी किया, लेकिन वह उठा नहीं रहे थे. 

जांच मे जुटी पुलिस 

इसके बाद परिवार वालों द्वारा काफी चिंता के बाद उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाह के समीप परिजन पहुंचे, तो देखा कि सड़क किनारे उनके पिता का सिर काटा हुआ शव पड़ा है और उनके कारोबार करने वाले ठेला को भी सड़क पर पलट दिया गया है. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे और मृतक के सिर को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मृतक का सिर कहीं नही मिला. रविवार को मृतक के धड़ को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

ये भी पढ़ेंBihar News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार