विकास कुमार, सहरसा। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी चौराही कोसी बांध के समीप उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार को गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

घायल की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के कटघरा पुनर्वास वार्ड संख्या 6 निवासी ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र एवं चानन पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार के रूप में हुई है।

बाएं हाथ के अंगूठे में लगी गोली

घटना के संबंध में अजय कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह सैर पर निकले थे। तभी अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनके बाएं हाथ के अंगूठे में लगी, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हमले के बावजूद वह बाल-बाल बच गए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश जारी है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कटिहार: घर में घुसकर गांव के युवक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, पंचायत ने बेइज्जत कर भगाया, थाने पहुंचक लगाई न्याय की गुहार