मुंबई. कभी अपनी शोख अदाओं से दिलों पर राज करने वाली चांदनी यानि रुप की रानी यानि मिस हवा हवाई औऱ पूरी दुनिया में श्रीदेवी नाम से मशहूर वेटरन फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया. हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े उन 11 किस्सों के बारे में बताएंगे जो शायद ही किसी को मालूम हों.

  1. बहुतों को ये बात पता नहीं होगी कि श्रीदेवी जब सिर्फ 13 साल की थी तब उन्होंने साउथ के मशहूर फिल्मस्टार रजनीकांत की मां का रोल तमिल फिल्म मोंदरु मुदिचू में 1976 में किया था.
  2. बहुतों को शायद नहीं पता होगा कि श्रीदेवी का असल नाम क्या था. दरअसल उनका असली नाम श्री अम्मा अयंगर अयप्पन उनके जन्म के समय दिया गया था.
  3. सिर्फ 4 साल की उम्र में इस मल्टी टैलेंटेड एक्टर ने अपना करिअर मूवीज से शुरु कर दिया था. उनकी पहली मूवी थी थुनाइवन.
  4. हालीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने उनको जुरासिक पार्क में एक रोल के लिए चुना था लेकिन बालीवुड में उस वक्त अपने शिखर पर रही श्रीदेवी ने उस रोल के लिए सीधे ना कह दी थी.
  5. जया प्रदा के साथ उनका इस कदर कंपिटीशन था कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थी. एक बार सुपरस्टार राजेश खन्ना औऱ जीतेंद्र ने दोनों के बीच पैचअप कराने के मकसद से दोनों को एक कमरे में दो घंटे के लिए बंद कर दिया. दोनों सुपरस्टार ये मानते थे कि ऐसा करने से शायद उनके रिश्तों के बीच जमी बर्फ पिघल जाए लेकिन जब दो घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो पता चला कि दोनों एक्ट्रेसेस उस कमरे के दो कोनों पर चुपचाप बैठी हैं. दो घंटे तक दोनों ने एक दूसरे से बात करना तो दूर एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखी.
  6. शायद बहुतों को ये बात पता भी नहीं होगी कि श्रीदेवी की मशहूर फिल्म चालबाज के बेहद फेमस गाने- न जाने कहां से आई है, को श्रीदेवी ने 103 डिग्री बुखार होने के बावजूद शूट किया. जो बाद में बेहद हिट हुआ.
  7. फिल्म निर्माता बोनी कपूर जो कि बाद में श्रीदेवी के पति बने, नके काम से इतना प्रभावित थे कि जब वे श्रीदेवी के घर एक फिल्म में काम करने का आफर लेकर पहुंचे तो उनकी मां ने दस लाख रुपये फीस की डिमांड की लेकिन बोनी कपूर ने उनको दस की बजाय ग्यारह लाख का चेक दिया क्योंकि वो हर कीमत पर श्रीदेवी को अपनी फिल्म में चाहते थे और शायद जिंदगी में भी.
  8. काम को लेकर वो कितना समर्पित थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वे यश चोपड़ा की लम्हे की शूटिंग लंदन में कर रही थी उसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई. उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार करके वापस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी.
  9. उनकी सबसे खास बात जो शायद ही किसी को पता हो कि वह अपना बर्थ-डे कभी सेलिब्रेट नहीं करती थी.
  10. उनकी बेहद खास बात ये थी कि श्रीदेवी ने कभी भी फिल्म में रोने के सीन में ग्लीसरीन का इस्तेमाल नहीं किया. वो बेहद नेचुरल तरीके से फिल्मों में रो देती थी.