शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में साइबर ठगी की संख्या में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। ऐसे हालातों में सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है। इसका कारण अनजान ओटीपी और एसएमएस में आ रही अंजान लिंक है। आश्चर्य की बात यह है कि सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के मोबाइल में OTP और लिंक पहुंच रही है। 

कर्मचारी संगठनों ने सरकार से की संज्ञान लेने की अपील

हैरान करने वाली बात है कि यह सारी चीजें सरकारी कर्मचारियों के साथ हो रही हैं। मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की अपील भी की है। साथ ही इस बात की आशंका जताई है कि कहीं अति गोपनीय डाटा और कागजात हैकरों के हाथ न लग जाएं। मध्यप्रदेश के परिपेक्ष में यह और गंभीर इस कारण भी है क्योंकि एमपी की कई सरकारी वेबसाइट से लेकर कई राजनीतिक हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो चुके हैं।

मोबाइल से होते हैं कई सरकारी काम

मामले पर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों के संगठन तृतीय वर्ग के सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार का लगभग विभागीय अति महत्वपूर्ण काम भी मोबाइल से भी होता है। लिहाजा कई महत्वपूर्ण, गोपनीय, सुरक्षा से लेकर कई पहलुओं के दस्तावेज, पासवर्ड, डाटा मोबाइल में भी सुरक्षित है। ऐसे में कई विभागों से कर्मचारियों और अधिकारियों की एसएमएस और ओटीपी की शिकायतें आना बेहद गंभीर विषय है। तत्काल शासन-प्रशासन को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए। 

हैकिंग की कोशिश से इंकार नहीं

उधर, कर्मचारी नेता रमेश राठौर ने बताया कि हैकिंग की कोशिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता। साइबर क्राइम से जुड़े कई मामलों में विदेशी ताकतों के हाथ होने की खबरें सामने आ चुकी है। ऐसा ही रहा तो कर्मचारी-अधिकारी फोन उठाने में भी हिचकेंगे। ऐसे में सरकार का काम ही प्रभावित होगा। लिहाजा तत्काल शासन की गोपनीय सेल को सक्रियता दिखाने की जरूरत है।

कई देशों में साइबर अटैक

मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राहुल राज ने बताया कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात ठीक नहीं है। कई देशों में साइबर अटैक भी रहे हैं। मध्यप्रदेश में पहले भी कई बार सरकारी वेबसाइट हैक हो चुकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट को भी निशाना बनाया जा चुका है। सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी के कई नेताओं के भी अकाउंट भी हैकिंग का शिकार बन चुके हैं। लिहाजा सरकार को मामले पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से मांग करते हुए कहा कि सरकार हाई साइबर सेल को अलर्ट करे। 

हर गैंग तक सरकारी एजेंसियों का जाल

उधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि साइबर अपराधों को लेकर सरकार लगातार कदम उठा रही है। संवेदनशीलता के साथ हर गैंग तक सरकारी एजेंसियों का जाल पहुंच चुका है। यह गंभीर विषय है। लिहाजा गंभीरता के साथ ही सरकार कदम उठाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H