संतोष गुप्ता जशपुर. जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई गांव के 25 साल के मजदूर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी, ईंट भट्टे से काम कर लौट रहे इस युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम पुरेन्दर राम बताया जा रहा है जो कि केरसई गांव का रहने वाला है. तो वहीं उसी समय के आसपास की एक और घटना सामने आई है इसी गांव मे बिती रात ही एक युवक और युवती जो सायकल से अपने गांव कोरंगामाल से केरसई रिश्तेदार के यहां ज रहे थे, अज्ञात आरोपियों ने दोनों को रास्ते में रोककर नाबालिग लड़के की पिटाई करने लगे.युवक को हमलावर इस तरह पीटते रहे कि वो बेहोश हो गया. साथ ही युवक के साथ आई युवती को अज्ञात लोग अपने साथ अपहरण कर साथ ले गए हैं.जिसकी अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.

 

एसपी शंकर लाल बघेल ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुरेन्दर राम अमरेश साहु के ईंट भट्टा से काम कर अपनी निजी मोटर सायकल मे केरसई अपना घर लौट रहा था. हत्यारे मोटर सायकल और मोबाईल भी लूट कर ले गए.पुरेन्दर की हत्या करने के कुछ देर बाद ही हत्यारे कोरंगामाल से सायकल में बैठकर केरसई अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था,नाबालिग लड़के को बुरी तरह मारकर बेहोश कर दिया. वहीं नाबालिग लड़की को अपहरण कर अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग है. दोनो बिती रात अपने घर कोरंगामाल से भागकर अपने रिश्तेदार के घर केरसई आ रहे थे. तपकरा पुलिस इस मामले मे कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.