रायपुर। राजधानी के मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान IV फ्लूइड (रिंगर लेंक्टेट) में कुछ अज्ञात पदार्थ पाया गया है. लीक्वेड में मिला अज्ञात पदार्थ काफी हानिकारक बताया जा रहा है. इस वजह से संचालनालय स्वास्थ्य विभाग ने इस बैच को तत्काल बंद कर उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए है.

दरअसल मेडिकल कॉलेज में रिंगर लेंक्टेट का उपयोग किए जाने से पहले जांच किया गया, तो अज्ञात पदार्थ मिला है. जो कि सीजीएएससी द्वारा सप्लाई की गई है. जिसका बैच नंबर 93 एनई 217029 उत्पादन तिथि मई 2019 और एक्सपायरी डेट की तिथि अप्रैल 2022 है. इसे लेकर नेत्र रोग विभाग ने स्वास्थ विभाग को पत्र लिखा गया.

इस संबंध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने निर्देशित किया है कि रिंगर लेक्टेट के इस बैच का उपयोग तत्काल बंद कर दिया जाए. इसके साथ ही इस संबंध में सभी जिले के शासकीय एवं निजी अस्पतालों को भी सूचित किया जाए.