Bihar Road Accident: बिहार में हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला खगड़िया जिले से सामने आया है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मानसी थाना क्षेत्र में घटी।
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। दो दोस्तों के मौत की खबर सुनकर एक तरफ जहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतक युवकों की पहचान चकहुसैनी गांव निवासी प्रियांशु कुमार और अंकित कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि, सोमवार की देर शाम अंकित और प्रिसांशु बाइक से अपने गांव मानसी जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में NH 31 पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें- पटना में 120 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही थी बड़ी खेप, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


