लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक कलयुगी शिक्षक ने अपनी करतूत से शिक्षक के पेशे को शर्मसार कर दिया।
जौनपुर में हुई इस सनसनीखेज घटना में टीचर बारह साल की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पिता ने छात्रा के खिलाफ तहरीर दी है। घरवालों ने बताया है कि आरोपी टीचर छात्रा को घर आकर पढ़ाता था। इस दौरान इस टीचर ने छात्रा को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि छात्रा उसके चंगुल में फंस गई और दोनों घर से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बारह वर्षीया छात्रा को उसको पढ़ाने वाला टीचर भगा ले गया। इस मामले में  छात्रा के पिता द्वारा शिक्षक के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये छात्रा गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती थी। देर रात छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।