दिल्ली। ग्रामीण इलाकों में रूढियां किस कदर हावी हैं। इसका उदाहरण यूपी के झांसी जिले के एक नौजवान जोड़े की हालत देखकर लगाया जा सकता है।
यूपी के बुंदेलखंड इलाके के झांसी जिले के प्रेमनगर इलाके मेंं एक युवक ने अपनी बिरादरी से बाहर की लड़की से अंतर जातीय विवाह कर लिया। फिर क्या था, इतने पर ही गांव की पंचायत बुलाई गई और बिरादरी की पंचायत में ऐसा फरमान सुनाया गया। जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं। पंचायत ने फैसला सुनाया कि युवक की पत्नी को सजा के तौर पर गोबर खाना पड़ेगा और  पांच लाख रुपये का जुर्माना भी अदा करना होगा।
इस फैसले के बाद इस जोड़े ने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के साथ ही पंचायत मे ये फैसला सुनाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल युवक और युवती दोनों ही अलग-अलग बिरादरी के हैं। दोनों ने प्रेम किया विवाह था। अब दोनों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।