रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बाकायदा युवाओं की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही थी. सूचना पर राखी थाना पुलिस ने आज नया रायुपर स्थित सेक्टर-25 की प्राथमिक शाला में दबिश दी. एसएफ जॉब एजेंसी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को सूचना मिली की जॉब एजेंसी एसएफ ने कई सरकारी विभागों में फर्जी भर्ती निकाला है. और नया रायपुर के सेक्टर-25 के एक स्कूल में भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. राखी पुलिस और कई अधिकारी मौके पहुंचे हैं. स्कूल में लगभग दो सौ बेरोजगार परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने परीक्षा रुकवा दिया. एजेंसी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि युवाओं का झांसे में लेने के लिए एसएफ जॉब एजेंसी ने सोशल मीडिया में विज्ञापन जारी किया था. इसमें कृषि विभाग में सरकारी प्रोजेक्ट संस्था द्वारा सीधी भर्ती लिखी थी. पता रायपुर सेक्टर-27 नया रायपुर दिया गया था. आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष और योग्यता 10 वीं से स्नातक तक मांगी गई थी. वेतन 8 हजार से 30 हजार रुपए बताया था. पद संख्या 9 सौ दिया गया. इस लुभावने विज्ञापन के झांसे में युवा आ गए.
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी में चपरासी, बिलासपुर 88 स्टेशन में स्वीपर, माइक्रो फाइनेंस कंपनी व ब्लॉक फील्ड ऑफिसर, सेल व रेलवे सहित कई सरकारी विभागों में भर्ती निकाली थी. आरोपियों ने योग्यता कम रखी थी ताकि अधिक लोगों को ठगा जा सके.
समय पर पुलिस को इस फर्जी भर्ती परीक्षा की जानकारी मिलने से बड़ा फर्जीवाड़ा रूक गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.