नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी चरम पर है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टिप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल खोले जाएंगे.
नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यह तय कर सकते हैं कि वे 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को क्रमबद्ध तरीके से फिर से खोलना चाहते हैं या नहीं. गृह मंत्रालय ने कहा कि निर्णय संबंधित स्कूल / संस्थान प्रबंधन के परामर्श से लिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल, सिनेमा हॉल अनलॉक 5 में शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है.
अनलॉक 5.0 की नई गाइडलाइंस
- कंटेनमेंट जोन के बाद 15 अक्टूबर 2020 से नई गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत होगी.
- 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा/थिएटर्स/मल्टीप्लैक्सेज को दोबारा चालू करने की इजाजत होगी. इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एसओपी जारी किया जाएगा.
- बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबिशन की इजाजत होगी, इसके लिए वाणिज्य विभाग की तरफ से एसओपी जारी किया जाएगा.
- खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूलों के इस्तेमाल की इजाजत दी जाएगी. इसके लिए यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मंत्रालय की तरफ से एसओपी जारी किया जाएगा.
- सोशल, एकैडमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, धार्मिक, राजनैतिक और अन्य सभाओं के लिए पहले ही कंटेनमेंट जोन के बाहर 100 लोगों की इजाजत दे दी गई है. अब राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को यह इजाजत दी गई है कि वे कंटेनमेंट जोन के बाहर 15 अक्टूबर के बाद 100 से ज्यादा लोगों को शर्तों के साथ इजाजत दे सकते हैं.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई. वहीं ठीक होने लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है. जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है.