राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू से लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल 1 जून से अनलॉक हो जाएगी. जिसको लेकर आज यानी रविवार को मंत्रायल में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए राजधानी को अनलॉक करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि राजधानी में पहले की तरह रविवार और शनिवार को भी कोरोना कर्फ्यू का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन इस मसले पर सरकार के फैसले के बाद ही राजधानी में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
Read More : गाय ने दिया अद्भुत बछड़े को जन्म, दैवीय चमत्कार मान लोग पहुंचे रहे देखने
वहीं राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद 25 फीसदी दुकानें खुलने लगेंगी. जिसमें हार्डवेयर-बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल की दुकानों को सप्ताह में दो दिन खोलने पर बैठक में फैसला लिया गया. इस बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, हुजुर के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
शाम छह बजे तक खुल सकेंगे निजी दफ्तर
राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अनलॉक की तैयारियां पूरी हो गई है. भोपाल में पिछले 10 दिनों में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से गिरकर तीन फीसद पर आ गई है, याने 10 दिन में सात फीसद संक्रमण दर गिरी है.
रविवार को वल्लभ भवन में हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निजी दफ्तरों को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इसके आदेश जल्द ही कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया जारी करेंगे.
Read More : साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया ऐसा काम कि होने लगी तारीफ, देखिये वीडियो
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक