Unique Cricket record: एक क्रिकेटर के लिए अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में जीरो पर आउट होना बहुत ही निराशाजनक होता है. लेकिन 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने आखिरी टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हुए.
Unique cricket record: किसी भी खिलाड़ी के लिए डेब्यू और करियर का आखिरी मैच बेहद खास होता है. इन दोनों ही मैचों में वो बढ़िया प्रदर्शन करके उसे यादगार बनाना चाहता है. कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने डेब्यू में शतक, दोहरा शतक लगाया. आखिरी मैच में भी कुछ बड़ा कर गए, लेकिन 10 बल्लेबाज ऐसे भी रहे, जो अपने करियर के आखिरी मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे. वो बिना खाता खोले ही मैदान से लौट गए. आइए ऐसे ही दस बदकिस्मत बल्लेबाजों के बारे में जानिए…
करियर के आखिरी टेस्ट में जीरो पर आउट होने वाले दस बैटर
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अपने आखिरी टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए थे. उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेला था.
मुरली विजय (भारत)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें वे शून्य पर आउट हुए थे.
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे.
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था, जिसमें वे शून्य पर आउट हुए थे.
यशपाल शर्मा (भारत)
भारत के पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था, जिसमें वे जीरो पर आउट हो गए थे.
माइकल वॉन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हो गए थे.
मार्लोन सैम्युल्स (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैम्युल्स ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला, जिसमें वे बिना रन बनाए आउट हुए थे.
शोएब मलिक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें वे शून्य पर आउट हुए थे.
सुरेश रैना (भारत)
भारत के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था, और इस मैच में वे बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे.
एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था, जिसमें वे शून्य पर आउट हुए थे.