उन्नाव. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे बांगरमऊ में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में सुभासपा नेता अशोक अग्रवाल का भी निधन हो गया है. वे व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनकी अनियंत्रित फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराई थी. बताया जा रहा है कि टायर फटने से कार अनियंत्रित हुई.
इस हादसे में 4 अन्य लोगों की भी मौत हुई है. चारो गाजियाबाद के रहने वाले थे. जो कि लखनऊ में पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से किसी अज्ञात वाहन से टकराया और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना स्थल पर ही चारों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: कार डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक मृतकों में अशोक अग्रवाल, निवासी राजनगर, गाजियाबाद, अभिनव अग्रवाल, पुत्र सतीश अग्रवाल, निवासी गोविंदपुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद, आकाश समेत एक अन्य शख्स का नाम शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटाया और बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



