रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की उन्नत भारत अभियान टीम ने प्रतिभागी संस्थानों का दो दिवसीय निरीक्षण दौरा 6 एवं 7 मई को आयोजित किया. इस दौरान यूबीए टीम होलीक्रॉस महिला कॉलेज अंबिकापुर और विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर के साथ ही चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के दौरे पर रही. इस दौरान यूबीए टीम में शामिल डॉ. सुधाकर पांडे, क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. जगदीश ने इन संस्थानों के यूबीए समन्व्यकों के साथ यूबीए से संबंधित गतिविधियों पर बातचीत की.

यात्रा के पहले दिन टीम ने चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का दौरा किया और यूबीए प्रतिनिधि डॉ. बरून यादव से मुलाकात की. यूबीए टीम ने संस्थान द्वारा समाज के विकास के लिए किए जा रहे कार्य जैसे कौशल विकास के लिए संस्थान द्वारा गांवों में कंप्यूटरों के वितरण की सराहना की. टीम ने चौकसे कॉलेज के गोद लिए ग्रामों की कुछ प्रमुख समस्याओं की पहचान की, जिनमें रूढ़ीवादी विचारधारा, अंधविश्वास, शिक्षा और चिकित्सा जागरूकता में कमी प्रमुखता से देखने को मिली.


लखनपुर काॅलेज का भी टीम ने किया दौरा
दौरे के दूसरे दिन टीम ने होलीक्रॉस महिला कॉलेज अंबिकापुर और विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर का दौरा किया. इस दौरान टीम ने संबंधित क्षेत्र में प्रमुख मुद्दों की पहचान की, जिनमें स्वास्थ्य जागरूकता की कमी, साफ शौचालयों की कमी, उत्तम जल प्रबंधन की कमी और खराब सड़कें देखने को मिली. इसके अलावा होलीक्रॉस महिला कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम और लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे गोठान योजना, बिहान योजना की जानकारी यूबीए टीम को दी गई.


समस्याओं के समाधान के लिए दिए सुझाव
टीम ने विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर का दौरा किया और उन्हें यूबीए से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को करने की सलाह दी. यात्रा के दौरान यूबीए टीम ने सरकारी और निजी संस्थानों के सहयोग से किस तरह संबंधित क्षेत्र की समस्याओं को पहचाना जाए और इसका समाधान किया जाए, इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रतिभागी संस्थानों को दिए. टीम ने उन्नत भारत अभियान को सफल बनाने इसे दिलचस्प और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिभागी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें