सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में फोरलेन पर आने जाने वालों से रुपए मांगने वाले एक किन्नर को ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया. ट्रक डाइवर ने लिफ्ट के बहाने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया. जिसके बाद किन्नर ने थाने में पहुंचकर आपबीती सुनाई. जहां पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें ः अंधविश्वास ने ली गर्भवती महिला की जान, पेट दर्द हुआ तो इलाज के बदले दागी गई दर्जनों बार गर्म सलाखें

मामला पूरा 26 जून का है. जहां बिलपांक टोल पर आने जाने वालों से रुपए मांगने वाली किन्नर ने रात करीब एक बजे टोल नाके से रतलाम आने के लिए ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट मांगी. ट्रक ड्रायवर ने किन्नर को ट्रक में बैठा लिया, लेकिन सालाखेडी पर उसे ट्रक से उतारने की बजाय सीधे नामली की तरफ ले गया. रतलाम से नामली के बीच में ट्रक ड्रायवर ने किन्नर के साथ जबर्दस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाया. जिसके बाद वहां ट्रक से किन्नर को उतार कर फरार हो गया. जहां रतलाम पंहुचकर किन्नर ने बिलपांक पुलिस थाने पर मामला दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें ः दबंगों ने घर में घुसकर महिला और बच्चों से की मारपीट, पुलिस पर FIR न दर्ज करने का परिजनों ने लगाया आरोप

थाने में किन्नर के शिकायत के बाद मामला न दर्ज होने पर सभी किन्नरों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद बिलपांक पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 377(अप्राकृतिक कृत्य) और 366 (अपहरण) की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में जनता को सरकार ने दी राहत, बिजली दरों में 0.63 प्रतिशत की गई बढ़ोत्तरी