नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ और उन्नाव की घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दो दिन से जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है. वो किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता. वो घटनाएं शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वे देश को विश्वास दिलाते हैं कि दोनों जगहों की बेटियों के साथ पूरा न्याय होगा. पूरा न्याय होगा. समाज की आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम सबको मिलकर करना है. उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सज़ा मिलने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय भारतीय जनता पार्टी का कमिटमेंट है.
जम्मू कश्मीर के दो मंत्रियों का इस्तीफा
इधर मोदी का भाषण हुआ उधर जम्मु कश्मीर के उन दो मंत्रियों का इस्तीफा हो गया जिन्होंने कठुआ के रेप का समर्थन किया था. उम्मीद की जा रही है कि अब जल्दी ही उन्नाव घटना के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी हो जाएगी.
एससीएसटी एक्ट को लेकर मोदी की सफाई
अंबेडकर मेमोरियल से अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन मुद्दों पर बोला जिनमें उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठते थे. उन्होंने कहा कि एससीएसटी एक्ट में ज़मानत न देने का प्रावधान पहले की तरह रहेगा. एससी एसटी मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट बना है. एससी एससी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने में हुई देरी पर मोदी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि छुट्टी की वजह से अपील करने में 6 दिन देरी हुई.
कांग्रेस आरक्षण पर गुमराह करती है
कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है. कांग्रेस दिल में पत्थर रखकर बाबा साहेब का नाम लेती है. आरक्षण को लेकर कांग्रेस गुमराह कर रही है. चुनाव से पहले आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलाती है. कांग्रेस भाई को भाई से लड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. कांग्रेस मजबूरी में बाबा साहेब का नाम ले रही है.
कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन का विरोध किया
उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा. कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. 70 सालों में कांग्रेस की सोच नहीं बदली. 70 साल बाद भी कांग्रेस ओबीसी कमीशन का विरोध कर रही है. संवैधानिक दर्जा मिलने से इन्हें एससी एसटी की तरह अधिकार मिलते.
बीजेपी की वजह से अंबेडकर को मिला भारत रत्न
उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार के ईर्द गिर्द सिमट गई है. कांग्रेस ने उस परिवार के अलावा दिल्ली में किसी और का स्मारक नहीं बनाया. मोदी ने कहा कि पटेल और अंबेडकर के स्मारक हमने बनाए. कांग्रेस ने कोई काम बाबा साहेब के लिए नहीं किया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से अंबेडकर राज्यसभा पहुंचे. संसद में चित्र भी बीजपी की वजह से लगा. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को भुलाने की कोशिश की गई. बीजेपी की वजह से बाबा साहेब को भारत रत्न मिला.
बाबा साहेब के साथ कांग्रेस ने बुरा बर्ताव किया
मोदी ने कहा कि अगर 90 का दशक नहीं होता तो कांग्रेस नहीं बदलती. 90 के दशक में पिछड़ों दलितों को लेकर देशव्यापी चर्चा हुई. बाबा साहेब के साथ कांग्रेस ने बुरा बर्ताव किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया है. अंबेडकर ने नेहरु के कैबिनेट से दिया इस्तीफा. उन्हें सिर्फ एक मंत्रालय दिया गया था. विस्तार में भी बाबा साहेब को जगह नहीं दी गई.
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब कमज़ोर होती है तो साम दाम दंड भेद अपनाती है. मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में दलित अपराध रोकने के लिए कानून सख्त किए गए. दलितों के खिलाफ अपराध पर सख्त एक्शन का दायरा बढ़ाया. पहले दायरे में 22 अपराध थे. अब 47 हैं. जिस न्यू इंडिया की बात करता हूं वो बाबा साहेब के सपनों का भारत है.